मुकेश जी से जुड़ीं सभी नवीन जानकारियां यहां से पढ़ें
मुकेश सिंह मोंटी भारतीय जनता पार्टी के एक उभरते हुए राजनेता हैं, जो छात्र जीवन से ही समाज सेवा की भावना से ओत- प्रोत होकर अपने मित्रों के सहयोग से समाज के कार्यों एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु हमेशा से ही अपना योगदान देने के लिए तत्परता के साथ कार्य करते हैं. वर्तमान में लखनऊ के मौलवीगंज, वार्ड- 99 से भाजपा पार्षद के पद पर कार्यरत रहते हुए वें जनहित निहितार्थ कार्य कर रहे हैं.
पार्षद चुने जाने के बाद से ही अपने वार्ड को बेहतर बनाने के प्रयासों में लगे मुकेश सिंह मोंटी के अनुसार उनके क्षेत्र में ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर पूर्व के नेताओं ने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया. उनके वार्ड में सफाई की स्थिति काफी दयनीय रही है और उन्होंने पार्षद चुने जाने के बाद वार्ड में पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था कराई. मुकेश सिंह मोंटी के अनुसार वार्ड में स्वच्छता से संबंधित 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है तथा शेष 30 प्रतिशत पर काम चल रहा है.
जनसेवा के उद्देश्य से राजनीति में उतरे मुकेश सिंह मोंटी ने वर्ष 2017 के नगर निगम चुनावों में मौलवीगंज वार्ड से शिरकत की, जिसमें जनता ने उन्हें अपार समर्थन देते हुए पार्षद पद का जिम्मा सौंपा. भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्य कर रहे पार्षद मुकेश सिंह एक युवा राजनेता की छवि के साथ समर्पित रूप से स्थानीय विकास का कार्य कर रहे हैं. वह वार्ड की समस्याओं जैसे सीवर व्यवस्था, सफाई के मुद्दे आदि को लेकर सदन में आवाज उठाते रहे हैं और उन्होंने वार्ड में सफाई व्यवस्था बेहतर कराने के साथ साथ वार्ड में फायर स्टेशन, बहुत सी गलियों व मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य भी कराया है.
भारत में उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बेहद आवश्यक मानने वाले पार्षद मुकेश सिंह मोंटी का कहना है कि आज भी लोग सरकारी स्कूलों में सुविधाओं व शिक्षा के उच्च स्तर के अभाव के चलते प्राइवेट विद्यालयों को ज्यादा तरजीह देते हैं. इसलिए हमें प्राथमिक विद्यालयों पर ग्राउंड लेवल से काम करना होगा. साथ साथ देश में जनसंख्या नियंत्रण पर भी विशेष रूप से कानून बनाया जाना चाहिए क्योंकि देश में अनेकों समस्याओं जैसे बेरोजगारी, गरीबी आदि की जड़ में बढ़ती जनसंख्या है. इसके लिए बेहतर नीति बनाए जाना वह आवश्यक मानते हैं. प्रगतिशील देश के लिए कृषि को उन्नत और आधुनिक रूप दिए जाने के भी वह पक्षधर हैं और उनका मानना है कि कृषि क्षेत्र में सरकार को किसानों के लिए नई योजनाएं बनानी चाहिए, जिससे कृषि क्षेत्र की ओर से हो रहा पलायन रुक सके.
पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के द्वारा वार्ड में कराए गए विकास कार्यों, जनसेवा और अन्य संबंधित योजनाओं का लेखा-जोखा
Development work related to roads, drainage, electrical system, drinking water, sewer system etc. in Maulviganj ward.
Councilor Mukesh singh monti, applying Father of the Nation, Mahatma Gandhi concept of "Swachhata Hi Seva".
Benefit provided to the working class, helpless people, eligible for government schemes in the ward.
Congratulation greetings of the festivals celebrated in the country of festivals, India, sent to the public.
Important information related to Lucknow Municipal Corporation cricket tournament.
Details of achievements obtained as councilor from Maulviganj ward.
Organization was strengthened as a dedicated worker of the Bharatiya Janata Party.
Information about mass sanitation, fogging etc. done in Maulviganj ward during Corona epidemic