हाल ही में मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी, पूर्व पार्षद श्री मोहम्मद नईम नम्मू एवम प्रिंस मार्केट के व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हलीम के द्वारा संयुक्त रूप से हजरतगंज स्थित प्रिंस मार्केट में आज बूथ अध्यक्ष मो आमिर अंसारी की नई दुकान "फैशन किंग" का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भविष्य में तरक्की के लिए आमिर जी को शुभकामनाएं दी।
@2022-06-12