पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के दिशा-निर्देशन में मौलवीगंज वार्ड में प्रतिदिन की तरह अमानीगंज, लस्करी रकाबगंज, गोईंन तालाब, टेडी बाजार, गंगा प्रसाद रोड, महेश प्रसाद स्ट्रीट, पांडेय गंज गल्ला मंडी, रथ खाना नाले के दोनों तरफ के एरिया को उचित प्रकार से सैनिटाईज किया गया। पार्षद ने स्थानीय निवासियों से सुरक्षित व स्वस्थ रहने का निवेदन भी किया।
@2021-05-12