स्थानीय जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने अपने वार्ड मौलवीगंज में लगातार सैनिटाईजेशन का कार्यक्रम जारी रखा हुआ है, ताकि कोरोना संक्रमण की घातक बनती जा रही दूसरी लहर से लोगों को बचाया जा सके। इसी कड़ी में उन्होंने वार्ड के गोईन तालाब, चिकमण्डी, खटिकाना, रथखाना, आंशिक टेडी बाजार जैसे सघन इलाकों को निगम कर्मियों से सैनिटाईज करवाया।
@2021-05-06