क्षेत्रीय जनता को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य के साथ मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने आज वार्ड के बहुत से क्षेत्रों में कोरोना सेकंड फेज़ सैनिटाइजेशन की मुहिम को विस्तार दिया। उन्होंने मुख्य रूप से पाण्डेयगंज, गल्ला मंडी, पूर्वी बिरहाना, गौस नगर (आंशिक), सुभान नगर, गंगा प्रसाद रोड व उससे लगी गलियां, जनाना पार्क, अमीनाबाद जैसे इलाकों में सैनिटाइजेशन करवाया।
@2021-05-02