कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से स्थानीय आवाम को सुरक्षित रखने के लिए पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने अपने मौलवीगंज वार्ड के आंशिक सुभान नगर, गोईनतालाब, पांडेय गंज, आंशिक गौस नगर, टेडी बाजार, गंगा प्रसाद रोड में सैनिटाइजेशन अभियान को रफ्तार दी। उन्होंने आगे भी इसी प्रकार वार्ड में सैनिटाइजेशन, स्वच्छता और सजगता अभियान चलाए रखने की बात भी रखी।
@2021-04-28