मौलवीगंज वार्ड में लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के द्वारा नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में गंगा प्रसाद रोड एवं उसकी लगी गलियां, पांडे गंज, गल्ला मंडी, अमानीगंज, लसकरी रकाबगंज, रथ खाना नाले के दोनों तरफ, पूर्वी बिरहाना आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान द्रुतगति से चलाया गया. पार्षद ने जानकारी दी कि स्वच्छता और सजगता अपनाकर कोरोना संक्रमण को हम अवश्य ही मात देंगे.
@2021-05-11