अपने पार्षदीय कार्यकाल की शुरुआत करते हुए मौलवीगंज वार्ड – 99 से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी ने सुरंग की सफाई करवाकर गौशनगर नाले को खुलवाया. जिसके उपरांत जनता जनार्दन के असीम सहयोग और आशीर्वाद से वें शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए. उन्होंने क्षेत्रीय जनता के साथ के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही मौलवीगंज क्षेत्र के अनवरत विकास का आश्वासन दिया.
@2017-12-12