नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित “अमीनाबाद इंटर कॉलेज” के अंतर्गत क्षेत्रीय जनता, विद्यालय स्टाफ के सहयोग द्वारा खरीदे गए 300 स्वेटर माननीय स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जी के कर कमलों से निर्धन छात्रों में वितरित किये गए. पार्षद जी स्वयं भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं.
@2017-12-06