मौलवीगंज वार्ड, लखनऊ को कोरोना से बचाने के लिए पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने नगर निगम लखनऊ की गाड़ी द्वारा वार्ड में फोगिंग करवाई, साथ ही उन्होंने बताया कि जल्दी ही वार्ड की पतली गलियों में भी साइकिल की सहायता से फोगिंग कार्य कराया जाएगा, जहां गाड़ियों की पहुंच मुश्किल है.
@May 18, 2020, 3:20 p.m.