साफ नीयत और सही विकास की विचारधारा के साथ वार्ड के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त कराने के मंतव्य से लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के रथखाना स्थित मुख्य मार्ग और रस्सी बटान में सीसी रोड कार्य का शिलान्यास पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने कराया। इस अवसर पर स्थानीय जनता भी उपस्थित रही, जिनका हार्दिक साधुवाद पार्षद जी ने प्रकट करते हुए क्षेत्र के समुचित विकास की बात कही।
@2021-03-13