मौलवीगंज वार्ड-99 में आज भीषण गर्मी के मद्देनजर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वार्ड के विभिन्न गली मोहल्लों में नालियों की सफाई की गई, गलियों और सड़कों को साफ किया गया, कचरे का निस्तारण किया गया और सभी धार्मिक स्थलों के बाहर चूने का छिड़काव कराया गया।
@July 26, 2024, 9:19 p.m.