कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी की ओर से सभी प्रयास जारी हैं। विगत वर्ष जिस प्रकार वार्ड के बहुत से क्षेत्र हॉटस्पॉट बनाये गए थे, उसे देखते हुए इस बार पहले से ही पार्षद ने बड़े स्तर पर सैनिटाईजेशन अभियान चलाया हुआ है, ताकि स्थानीय जनता को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। इसी क्रम में आज भी मौलवीगंज वार्ड की बहुत सी गलियों में सैनिटाईजेशन कराई गई।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लखनऊ में काफी कहर ढाया है। गत वर्ष के मुकाबले इस बार कोरोना संक्रमण की दर बहुत अधिक है, जिसके चलते हजारों लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना मामलों में तेजी देखते हुए प्रदेश प्रशासन ने लॉकडाउन के साथ साथ आंशिक कर्फ्यू भी लगा दिया है, साथ ही लोगों को सभी सरकारी प्रोटॉकाल का पालन करने की हिदायत दी है। लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने भी अपील की है कि हम सभी के मिले जुले प्रयासों से कोरोना से जंग जीती जा सकती है। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है लेकिन व्यक्तिगत और संयुक्त तौर पर प्रयास होने जरूरी हैं तभी यह महामारी काबू में आएगी।