कोरोना सेकंड फेज़ के आतंक से आम जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य के साथ लखनऊ नगर निगम के मौलवीगंज वार्ड में नियमित रूप से सैनिटाईजेशन का क्रम जारी है। वार्ड के लगभग सभी हिस्सों को इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छ किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने आज प्रतिदिन की तरह अपने मौलवीगंज वार्ड में सैनिटाईजेशन कार्य को विस्तार देते हुए गोईन तालाब, चिकमण्डी, खटिकाना, रथखाना, आंशिक टेडी बाजार आदि को सैनिटाईज किया गया।
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों में कोरोना की दूसरी कहर ने देश भर में कहर बरपाया है और राजधानी लखनऊ भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिसके मद्देनजर निगम प्रशासन पुरजोर प्रयास कर रहा है कि उचित सैनिटाईजेशन, फॉगिंग, स्वच्छता अभियान आदि के माध्यम से स्थानीय जनता को इस संक्रमण से मुक्त रखा जा सके। इसी कड़ी में वार्ड 99 मौलवीगंज में भी प्रतिदिन सैनिटाईजेशन अभियान जारी है।