कार्यालय में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनने हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया गया।कार्यालय परिसर में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के समाधान हेतु एक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं जैसे सड़क, जल आपूर्ति, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, आवास आदि से जुड़ी शिकायतें एवं मांगें सामने रखीं। सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि कुछ समस्याओं के समाधान हेतु समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। यह पहल जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित हुई, जिससे आम नागरिकों में विश्वास और संतोष की भावना उत्पन्न हुई।