बीरबल साहनी सावित्री लॉन में आयोजित भव्य समारोह में हमारे मंडल महामंत्री श्री अंकित गुप्ता जी की बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मंगलमय अवसर पर वर-वधु को उनके नए जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह का वातावरण अत्यंत उल्लासपूर्ण एवं आत्मीय था, जहाँ पारिवारिक सदस्यों, मित्रों एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
विवाह समारोह की सजावट, पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न रस्में तथा उपस्थित सभी जनों का स्नेहिल व्यवहार, इस अवसर को विशेष बना रहा। वर-वधु के सुखद, सफल और प्रेमपूर्ण दाम्पत्य जीवन हेतु मंगलकामनाएं करते हुए यह दिन आत्मीयता और प्रेम से भरा हुआ अनुभव हुआ। कार्यक्रम के दौरान कई आत्मीय मुलाकातें भी हुईं और पारिवारिक एकता एवं सामाजिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण देखने को मिला।