आज मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, गौस नगर में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित राम निरंजन पांडे जी और पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने भाग लिया। स्वच्छ भारत मिशन की भावना को साकार करते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्वयं झाड़ू और पोछा लगाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई में हिस्सा लिया।
अभियान के अंतर्गत मंदिर प्रांगण, प्रवेश द्वार, मुख्य मंडप, आस-पास के गलियारे और पूजा स्थल की सफाई की गई। मिट्टी और कचरे को हटाने के साथ-साथ मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया गया।अभियान के दौरान मंदिर परिसर में झाड़ू लगाना, फर्श की सफाई, गंदगी और सूखे पत्तों को हटाना, साथ ही पूजा स्थलों और आस-पास के गलियारों की गहन सफाई की गई
पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने कहा कि "स्वच्छता सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं है, यह एक सामाजिक और आध्यात्मिक कर्तव्य भी है। धार्मिक स्थलों की सफाई से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और श्रद्धालुओं को एक पवित्र वातावरण प्राप्त होता है।"इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और सभी ने मिलकर श्रमदान करते हुए मंदिर को स्वच्छ बनाने में सहयोग किया।