उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और पूजनीय स्थल है। इस मंदिर का पौराणिक महत्व भी विशेष है। मान्यता है कि भगवान शिव ने यहाँ दूषण नामक राक्षस का वध कर अपने भक्तों की रक्षा की थी। भक्तों के आग्रह पर स्वयं भोलेनाथ ने इस स्थान को अपना स्थायी निवास बनाया। महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से तीसरा ज्योतिर्लिंग है, जिसे विशेष पूजा और श्रद्धा का केंद्र माना जाता है।
मित्रों के संग बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन कर, पूजन-अर्चन करते हुए, सभी परिवारजनों, इष्ट मित्रों और संपूर्ण लोक के कल्याण की मंगलकामना की गई। यह यात्रा भक्ति, आस्था और दिव्यता से परिपूर्ण एक अनुपम अनुभव रही।