रकाबगंज चौराहे पर आज पद्म श्री योगेश प्रवीण जी की स्मृति में भारत की अखंडता, एकता और गौरव का प्रतीक 16 मीटर लंबे भव्य तिरंगे झंडे का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा हृदय सम्राट श्री नीरज सिंह जी और लखनऊ महानगर भाजपा अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी जी उपस्थित रहे।
आज लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड स्थित ऐतिहासिक रकाबगंज चौराहे पर एक गौरवशाली और भावनात्मक क्षण का साक्षी बना, जब भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक 16 मीटर ऊँचे भव्य तिरंगे झंडे का लोकार्पण किया गया। यह ऐतिहासिक ध्वजस्थल पद्म श्री योगेश प्रवीण जी की स्मृति को समर्पित है, जो लखनऊ की सांस्कृतिक धरोहर, इतिहास और तहज़ीब के अमर chronicler के रूप में पहचाने जाते हैं।
इस भव्य आयोजन का शुभारंभ युवा हृदय सम्राट श्री नीरज सिंह जी एवं लखनऊ महानगर भाजपा के अध्यक्ष श्रीमान आनंद द्विवेदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। दोनों ही विशिष्ट अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर न सिर्फ योगेश प्रवीण जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि लखनऊवासियों को राष्ट्रप्रेम और एकता के प्रतीक इस स्थल का उपहार भी प्रदान किया।
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे आयोजन को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। राष्ट्रगान की गूंज, ध्वजारोहण की गरिमा और चारों ओर लहराता हुआ विशाल तिरंगा, सबके हृदयों