आज अमीनाबाद इंटर कॉलेज में वार्ड विकास निधि के अंतर्गत प्राप्त टेबल टेनिस कक्ष का विधिवत उद्घाटन आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। यह टेबल टेनिस कक्ष विशेष रूप से छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अब छात्रगण इस सुविधा का लाभ उठाकर अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे।
आज दिनांक [यहाँ तारीख डालें] को अमीनाबाद इंटर कॉलेज, लखनऊ में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए वार्ड विकास निधि के अंतर्गत स्थापित किए गए टेबल टेनिस कक्ष का उद्घाटन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।
जिसके पश्चात प्रधानाचार्य महोदय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी जीवन का आवश्यक अंग बताते हुए नियमित अभ्यास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि टेबल टेनिस जैसे खेल विद्यार्थियों के मानसिक संतुलन, त्वरित निर्णय क्षमता और शारीरिक फुर्ती को विकसित करने में सहायक होते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक प्रतिनिधि तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कुछ छात्रों ने टेबल टेनिस का प्रदर्शनी मैच खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।