लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में कार्यरत सभी कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों को पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आज विपत्ति के इस दौर में जब सारा देश लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों में बंद हो जाने के लिए विवश है तब यह सफाई कर्मी किसी वीर योद्धा के समान हम सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सफाई व्यवस्था को बरक़रार रखने में लगे हैं और दिन रात हम सभी की सेवा में बिना अपने प्राणों की चिंता किए हुए लगे हुए हैं. ऐसे में यह सभी कोरोना वीर सम्मान के अधिकारी हैं.
इसके अतिरिक्त पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड मौलवीगंज के कोरोना सिपाही बनकर स्वच्छता व्यवस्था का ख्याल रख रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निजी प्रयासों से उनको फेस मास्क, हैंड ग्लोव्स, सेनेटाइजर और हेड मास्क भी उपलब्ध करवाया, ताकि इन सभी की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके.
इसके साथ ही पार्षद ने सभी से अपने अपने घरों में रहने और सरकारी नियमों का अनुपालन करने की अपील की, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके और यह बीमारी देश से दूर हो सके.