लखनऊ नगर निगम प्रशासन मच्छरों से होने वाली बीमारियों से रहवासियों को सुरक्षित रखने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठा रहा हैं. इसी कड़ी में लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के द्वारा वार्ड को सुरक्षित और हाइजीनिक करने के लिए एंटी लार्वा दवा का छिडकाव करवाया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर बेहतर मोनिटरिंग करते हुए वार्ड में एंटी लार्वा का स्प्रे करवाया.
दरअसल मौसम में होने वाले परिवर्तन से बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है, इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रति वर्ष चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत नगर निगमों में मच्छरों से रोकथाम के लिए एंटी-लार्वा का छिड़काव किया जाना अनिवार्य है। इसी कड़ी में मौलवीगंज वार्ड के हर गली हर मोहल्ले में पार्षद द्वारा दवा का छिड़काव कराया गया.