स्वच्छता से ही कोरोना वायरस को मात दी जा सकती है, ऐसा मानना है डब्ल्यूएचओ और देश-विदेश के तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों का. इसका अनुसरण करते हुए ही लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह मोंटी वार्ड के समस्त क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, इसी के चलते वह पूरे वार्ड में सफाई, फोगिंग और सैनिटाइजेशन का क्रम नियमित रूप से जारी रखे हुए हैं. कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर को मात देने के लिए पार्षद ने सभी वार्डवासियों से सजग और सतर्क रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने बताया कि एक दूसरे का ध्यान रखे और सोशल डिस्टेंस बनाये रखें, जिससे आपके और आपके परिवार सहित पूरे समाज की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने साथ संक्रमण का भी दोगुना खतरा लेकर आई है और इससे संक्रमित होने वालों की तादाद में देशभर में इजाफा देखा जा रहा है. इसी के चलते विभिन्न राज्य सरकारों ने संक्रमित होने से बचने के लिए लॉक डाउन के अतिरिक्त चिकित्सक सफाई पर विशेष ध्यान देने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की सलाह लोगों को दी है. इसी के चलते लखनऊ नगर निगम में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने कल और आज गंगा प्रसाद रोड एवं उसकी लगी गलियां, पांडे गंज, गल्ला मंडी, अमानीगंज, लसकरी रकाबगंज, रथ खाना नाले के दोनों तरफ, पूर्वी बिरहाना आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया.
यह संकटपूर्ण परिस्थिति जल्द ही काबू में हो और लोगों का स्वास्थ्य सही रह सके, इसके लिए पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने जनता से अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें, अपने घरों में साफ़-सफाई रखें, आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर जायें और लॉकडाउन के नियमों का पालन हर हाल में करें. इसके अतिरिक्त थोड़े से भी लक्षण महसूस होने पर अपने आप को आईसोलेट कर लें ताकि अन्य पारिवारिक जन सुरक्षित रह सकें और टेस्ट जरूर करवाए.