लखनऊ की प्रथम नागरिक एवम लखनऊ की प्रथम महिला महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया जी को उनके जन्मदिन पर सभी निगम कर्मचारियों एवं पार्षदों द्वारा बधाई अर्पित की गयी. साथ ही नगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी ने सभी कर्मचारियों की ओर से लखनऊ का एक बड़ा चित्र देकर संयुक्ता जी को जन्मदिन की मुबारकबाद दी. जन्मदिवस को जन कल्याणार्थ समर्पित करते हुए माननीय संयुक्ता जी ने न केवल पौधारोपण कर हरियाली और स्वच्छता का सन्देश दिया अपितु सवा 11 करोड़ के विकास कार्यों सहित अन्य योजनाओ का भी पदार्पण किया.
इस शुभ अवसर पर
महापौर जी ने कहा कि,
“नगर निगम के अंतर्गत सभी पार्षद एवं कर्मचारी शहर के विकास की अहम धुरी हैं.”