यह कथन सर्वविदित सत्य है कि यदि किसी क्षेत्र की सामाजिक एवं आर्थिक दशा तय करनी हो, तो वहां हो रहे विकास कार्यों जैसे सड़क, पेयजल, स्वच्छता आदि पर गौर कीजिए. स्थानीय निवासियों का समस्त विकास क्षेत्र के सभी छोटे-छोटे कार्यों के द्वारा ही निर्धारित होता है.
जनता की सुविधा और वार्ड की प्रगति के ध्येय से कार्य कर रहे पार्षदों में से एक हैं मुकेश सिंह मोंटी, जो लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से पार्षद के तौर पर कार्यरत हैं और उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि यह वार्ड भी निरंतर विकास की ओर अग्रसर है.
पिछले काफी समय से टूटी फूटी गलियों के कारण आमजन को बहुत सी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने मुन्ना तेली जी की गली में सड़क सीसी कार्य का शुभारंभ किया, जिससे वहां के स्थानीय निवासियों की समस्या दूर हो सके. साथ ही उन्होंने आगे भी अनवरत ऐसे ही विकास कार्यों को चलाते रहने की बात रखी.