कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को रोकने के लिए लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी वार्ड के लक्षणयुक्त लोगों में कोविड मेडिसिन किट का वितरण कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जिस भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, जुखाम आदि महसूस हो रहे हैं, वह दवा किट का उपयोग कर सकता है। वार्ड में जिस किसी को भी इस किट की आवश्यकता हो, वह पार्षद से संपर्क कर किट प्राप्त कर सकता है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के लक्षण युक्त मरीजों के लिए कोविड मेडिसिन किट तैयार की गई है, जिसमें पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, विटामिन-सी और जिंक आदि की टैबलेट शामिल हैं। इस किट की सहायता से कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज में मदद मिलती है और वह गंभीर स्थिति में पहुँचने से बच पाते हैं। इसी क्रम में यह दवा किट नि:शुल्क आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही है।