लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में स्थानीय जनता को कोरोना प्रकोप से सुरक्षित रखने के लिए पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों में फोगिंग कार्य कराया. इससे पूर्व ही उन्होंने वार्ड को सैनेटाइज कराने हेतु वार्ड के कुछ मोहल्लों को सेनिटाइजर से संक्रमण मुक्त भी करवाया. वार्ड में फोगिंग मशीन के माध्यम से विक्रम ने फोगिंग का कार्य किया और पार्षद ने बताया कि जल्द ही वार्ड की संकीर्ण गलियों में भी साइकिल के जरिए में भी फोगिंग कराई जाएगी.
बता दें कि लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत सभी वार्डों में लगातार सैनिटाइजर, फोगिंग और नालियों की स्वच्छता का अभियान जारी है, जिससे कोरोना महामारी का प्रभाव कम किया जा सके और इस बीमारी को स्थानीय स्तर पर फैलने से रोका जा सके. इसी कड़ी में मौलवीगंज वार्ड में भी पार्षद मुकेश सिंह मोंटी भी वार्ड को संक्रमण मुक्त रखने के प्रयासों में जुटें हुए हैं.