कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अब वार्ड स्तर पर मुफ्त जांच कैंप का आयोजन लखनऊ में कर रहा है. यह टेस्ट एंटीजेन हैं और ऐसे में रिपोर्ट भी 15 से 20 मिनट में मौके पर ही मिल जाती है. नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि कोरोना जांच सुबह दस से दोपहर दो बजे तक की जाएगी और इन जांच कैंपों की शुरुआत 25 जुलाई से कर दी गयी है, जो 29 जुलाई तक जारी रहेगी.
इसी कड़ी में लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्थानीय निवासियों का निःशुल्क कोरोना टेस्ट किया गया. स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के अनुसार लगभग 50 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया और राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जांच शिविर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन बखूबी किया गया और मास्क, सेनिटाइजर आदि का भी प्रयोग सुरक्षा हेतु किया गया.