"सबका साथ, सबका विकास", के साथ लखनऊ नगर निगम के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जनता की समस्याओं को दूर करने के क्रम में लगातार प्रयासरत हैं। समस्या चाहे विकास कार्य से जुड़ी हुई हो अथवा पेयजल, सीवर लाइन इत्यादि से जुड़ी आम जनता की परेशानियां, पार्षद मुकेश सिंह मोंटी जनता से वार्तालाप कर सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में पार्षद कार्यालय के अंतर्गत जनता की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उनका निस्तारण किया।
मौलवीगंज वार्ड के कार्यालय में पार्षद जी ने आमजन से उनकी विभिन्न समस्या जैसे पेंशन कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना, प्रमाण पत्र संबंधित समस्याओं के उचित निवारण की बात की। इस दौरान जनता-जनार्दन भी उपस्थित रही और अपनी समस्याओं को पार्षद के सामने रखा। जनता की सभी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने के उद्देश्य के साथ पार्षद जी ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा भी किया ताकि जनता के सामने आ रही समस्याओं को समझा जा सके और उनका निदान किया जा सके।