लखनऊ नगर निगम के वार्ड 99, मौलवीगंज से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, कोविड प्रोफाइल टेस्ट के अंतर्गत उनकी रिपोर्ट पाज़िटिव आई है, जिसके चलते वार्ड में सैनिटाईजेशन कार्य पार्षद जी की अनुपस्थिति में सहयोगी कार्यकर्ताओं के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मौलवीगंज वार्ड के अलग अलग हिस्सों को हैण्हेल्ड मशीनों से सैनिटाईज किया गया। वार्ड के विभिन्न गली-मोहल्लों में जारी सैनिटाईजेशन अभियान के जरिए क्षेत्र को कोरोना संक्रमण और अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है।
नगर निगम के द्वारा उपलब्ध सैनिटाईजेशन सुविधा के साथ साथ पार्षद मुकेश सिंह मोंटी व्यक्तिगत स्तर पर भी वार्ड के बहुत से हिस्सों को सैनिटाईज करवा रहे हैं। इसके साथ साथ उन्होंने जनता से आग्रह भी किया है कि अपना ख्याल रखें, अनावश्यक अपने घरों से बाहर निकलने से बचें और कोरोना की सभी प्रोटॉकाल का पालन जरूर करें। कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत टेस्ट करवाए, ताकि समय पर सही इलाज किया जा सके और अपना व अपने परिजनों का ध्यान रखें।