मौलवीगंज वार्ड में प्रतिदिन की तरह आज भी अमानीगंज, लस्करी रकाबगंज, गोईंन तालाब, टेडी बाजार, गंगा प्रसाद रोड, महेश प्रसाद स्ट्रीट, पांडेय गंज गल्ला मंडी, रथ खाना नाले के दोनों तरफ के एरिया को उचित प्रकार से सैनिटाईज किया गया। पार्षद मुकेश सिंह मोंटी की अगुवाई में नगर निगम टैंकर और हैण्हेल्ड मशीनों के माध्यम से निगम कर्मचारियों ने वार्ड के गली-मोहल्लों में सैनिटाईजेशन अभियान चलाए।
नगर निगम लखनऊ के अंतर्गत कोरोना इन्फेक्शन को मात देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जिनका परिणाम भी मिलना शुरू हो गया है। अप्रैल माह में कहर बरपाने के बाद कोरोना के संक्रमण को दूर करने के मद्देनजर निगम के सभी वार्डों में सैनिटाईजेशन, फॉगिंग और स्वच्छता अभियानों का संचालन किया जा रहा है, जिसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई और यह ट्रेंड लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 6725 रही, जिनमें से 353 मरीज राजधानी लखनऊ से हैं।