भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में लखनऊ में होने जा रही काव्य संध्या हेतु मंत्री जी को आमंत्रित करने के लिए मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने अपने वार्ड की शान पदम श्री डॉ योगेश प्रवीण को ससम्मान निमंत्रण पत्र प्रदान किया। गौरतलब है कि माननीय अटल जी की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सदैव कुछ न कुछ विशेष किया जाता है और इसी कड़ी में लखनऊ में भी अटल जी के जन्मदिवस के मौके पर काव्य संध्या का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है।