विगत काफी समय से कच्ची पड़ी गलियों के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे मौलवीगंज वार्ड के निवासियों के लिए अब खुशियों भरे दिन आने वाले हैं। जल्द ही इस क्षेत्र में कच्ची पड़ी गलियों को पक्का करने का कार्य आरंभ होगा और स्थानीय निवासियों को जलभराव, टूटी फूटी सड़कों के चलते वाहन लाने अथवा आवागमन में हो रही असुविधाओं से निजात मिलेगी। अथक प्रयासों के माध्यम से ही समाज को विकास की ओर निरंतर अग्रसर कर पाना संभव होता है और स्थानीय निवासियों की प्रगति से ही क्षेत्र और समाज की उन्नति होती है. इसी कल्याणकारी विचारधारा के साथ लखनऊ का मौलवीगंज वार्ड विकास की राह पर बढ़ रहा है।
इसी प्रगति क्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा वार्ड के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया और इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी भी मौजूद रहे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इन विकास कार्यों की श्रेणी में मौलवीगंज वार्ड के कई मोहल्लों में विकास कार्य कराए जाएंगे, इनमें हाता सुलेमान कदर मोहल्ला की सड़कें, पूर्वी बिरहाना की सड़कें, चिकमंडी की सभी सड़कें, भेडी मंडी की अधिकांश सड़कें और रथखाना, रस्सिबट्टन एवं गौसनगर विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।