नगर निगम लखनऊ के अंतर्गत पार्षदों को उनका दो वर्षीय कार्यकाल पूरा करने पर सम्मानित किया जा रहा है और प्रशस्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं. इसी श्रृंखला में मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के पार्षदीय कार्यकाल के सफल दो वर्ष पूरे होने पर उन्हें कानून मंत्री सहित गणमान्य वरिष्ठ अधिकारियों के जरिये सम्मानित किया गया. इस शुभ अवसर पर लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, माननीय मंत्री श्री बृजेश पाठक, मा. स्वाति सिंह, आयुक्त श्री इंद्रमणि त्रिपाठी, युवा नेता नीरज सिंह इत्यादि की उपस्थिति दर्ज की गयी. सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना की.
इस मौके पर स्थानीय जनता ने भी अपने पार्षद मुकेश सिंह मोंटी को शुभकामनाएं अर्पित की. उनके सफल दो वर्ष पूरे होने पर क्षेत्र में भी हर्ष का माहौल है और पार्षद जी की प्रतिभा व जनहित के लिए उनके किये गए कार्यों के लिए उन्हें क्षेत्रवासियों की ओर से मुबारकबाद दी गयी. मौके पर पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने सभी सहयोगियों, स्थानीय निवासियों, कार्यकर्ताओं और पार्टी अधिकारियों को सहयोग व विश्वास के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि एक पार्षद का सबसे बड़ा दायित्त्व जनसेवा करना और स्थानीय विकास को प्रगति देना हिता है, जिसमें जनता का सहयोग सबसे बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर मुकेश सिंह मोंटी वार्ड के निवासियों को साधुवाद प्रकट किया और भावी समय में भी ऐसे ही वार्ड की प्रगति करते रहने का आश्वासन दिया.