लखनऊ के केड़ी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे लखनऊ नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 में लखनऊ महापौर एकादश अपने शानदार प्रदर्शन से आगे बढ़ रही है। खिलाड़ियों की बेहतरीन प्रतिभा के चलते लखनऊ महापौर एकादश ने नगर आयुक्त एकादश को 21 रनों से हराते हुए अपना विजय रथ बरकरार रखा। नगर आयुक्त एकादश के खिलाफ लखनऊ के केड़ी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मैच में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने नाबाद 25 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए और साथ ही 3 विकेट भी चटकाए, जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लखनऊ महापौर एकादश और नगर आयुक्त एकादश के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ महापौर एकादश ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए, जिसके जवाब में नगर आयुक्त एकादश आठ विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाई। लखनऊ महापौर की ओर से पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने 43 (37 गेंदों पर) रनों का योगदान दिया तो वहीं नगर आयुक्त एकादश से महामिलिंद लाल ने 32 रनों (39 गेंदों पर) की पारी खेली।