राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस 'कोविड-19' के बढ़ते प्रकोप को जल्द से जल्द खत्म करने और इसके फैलाव को रोकने के लिए हर जनप्रतिनिधि जैसै सांसद, विधायक और पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं. इसी श्रृंखला में लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में निगम पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवाया. उन्होंने वार्ड के चिक मंडी, अमानीगंज एवं गोइन तलब क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया.
इससे पूर्व भी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पार्षद मुकेश सिंह मोंटी वार्ड के विभिन्न हिस्सों में सैनिटाइजिंग, फोगिंग और स्वच्छता अभियान चलाये हुए हैं. दरअसल कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए लखनऊ नगर निगम से सभी पार्षद और नगर निगम के कर्मी दिन रात एक किए हुए अपने-अपने वार्डों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के कार्य में लगे हुए हैं और अपने अपने क्षेत्रों में निर्धन और जरूतमंदों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध करवा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राजधानी लखनऊ में नोवल कोरोना वायरस के गुरुवार को पांच नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिससे इस महामारी से लखनऊ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 286 हो गई है.