लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर निगम प्रशासन तेजी से प्रयास कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ के वार्ड संख्या 99, मौलवीगंज की विभिन्न जगहों पर प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर सैनिटाइज का कार्य जारी है. स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी व्यक्तिगत रूप से भी वार्ड में सैनिटाइजेशन जारी रखे हुए हैं. इसके साथ साथ ही सफाई कर्मियों के द्वारा वार्ड के गोइनगंज में स्वच्छता अभियान चलाया गया, चूने का छिड़काव किया गया और साथ साथ सैनिटाइजेशन भी की गई.
वार्ड पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने जानकारी दी कि कोरोना को बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए घर-घर में जाकर सैनिटाइज किया जा रहा है. सफाई कर्मी भी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं. नियमित रूप से सफाई कर्मियों की मदद से सुबह-शाम सैनिटाइज कराया जा रहा है. इसी कड़ी में वार्ड के गोइनगंज इलाके में गलियों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया, चूने का छिड़काव भी कराया गया. आने वाले समय में वार्ड के अलग अलग स्थानों पर निश्चित समय अंतराल पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है।