प्रदेश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, बीते एक सप्ताह में ही प्रदेश में कोरोना के मामले 204 प्रतिशत तक बढ़े हैं। राजधानी लखनऊ में भी प्रतिदिन के मामलों में मात्र एक हफ्ते में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां एक दिन में 5-6 हजार तक मामले सामने आ रहे हैं, जिससे शासन - प्रशासन परेशान हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्थानीय स्तर पर अपने प्रयास जारी रखते हुए लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड 99 से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने मौलवीगंज वार्ड के विभिन्न हिस्सों में गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराया ताकि क्षेत्रीय निवासी इस बीमारी के कहर से सुरक्षित रह सकें। इसके साथ साथ उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का पालन उचित प्रकार से करने का निवेदन भी किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अब यह सैनिटाइजेशन अभियान पिछले वर्ष की तरह व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।