जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने लिए जारी लॉकडाउन के बीच जरूरमंदों की मदद के लिए बड़ी संख्या में समाजसेवी और कार्यकर्ता भी आगे आ रहे हैं. गरीबों, मजदूरों और समाज के निचले तबकों के लोगों के लिए हरसंभव मदद मुहैया करायी जा रही है. वहीं प्रशासन की ओर से भी लोगों को मदद करने के निर्देश सरकारी कर्मियों को दिए जा रहे हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो. इसी कड़ी में मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी की ओर से भी लगातार प्रयास किया जा रहा है और लोगों को राहत सामग्री मुहैया करवाई जा रही है.
देश के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद श्री राजनाथ सिंह, युवा ह्रदय सम्राट नीरज सिंह एवं मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा मा मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड की जरुरतमंद जनता के लिए मौलवीगंज वार्ड के कार्यकर्ताओं एवं समाज सेवकों के माध्यम से लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया हैं लेकिन इससे मजदूरी करने वाले मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें काम नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. लोगों के सामने खाने-पीने को लेकर काफी परेशानी हो रही है. उनकी हालत अब भूखमरी के कगार तक पहुंच चुकी है, जिसको लेकर जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं राजनेता द्वारा बेसहारा एवं असहाय लोगों का मदद जारी है.
मौलवीगंज वार्ड में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के साथ साथ सचिन सोनकर, नेहा गुप्ता, रेणु वाजपेई, अनीता सोनकर, सत्य प्रकाश जी, जगदीश जी, अमित जी, साकिब, अन्नू, घनश्याम जी, राम निरंजन जी, रवि गुप्ता जी, विजय नारायण, विनीता सिंह जी, हिमांशु गुप्ता जी, नीरज रस्तोगी जी सहित अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगो को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसके लिए पार्षद ने सभी का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया है.