देश में कोरोना की बेकाबू हुई दूसरी लहर के बीच एक्टिव मामलों की तादाद निरंतर बढ़ रही है। एक ओर जहां आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं तो वहीं डर और दु:ख के इस दौर में भी कुछ लोग अपने जुझारूपन के चलते मददगार बन कर सामने आ रहे हैं। लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी भी अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के प्रयासों में लगे हैं और लगातार वार्ड के अलग अलग हिस्सों को सैनिटाइज करा रहे हैं।
इसी क्रम में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने सैनिटाइजेशन अभियान को जारी रखते हुए पुनः आज मौलवीगंज वार्ड के आंशिक सुभान नगर, गोईनतालाब, पांडेय गंज, आंशिक गौस नगर, टेडी बाजार, गंगा प्रसाद रोड से लगी गलियों को सैनिटाइजेशन कराया। उन्होंने बताया कि कोरोना के इस मुश्किल समय में सैनिटाइजेशन के माध्यम से वायरस को खत्म कर जनता को सुरक्षित रखना है।