लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में स्थित चिक मंडी को गत वर्ष को ध्यान में रखते हुए पार्षद लगातार सेनेटाइज करवा रहे हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष कोरोना की पहली लहर के दौरान चिक मंडी हॉटस्पॉट इलाकों में शामिल था। इसी के चलते इस बार भी कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखते हुए स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के द्वारा विशेष सजगता बरतते हुए इलाके को सेनेटाइज करवाया गया, ताकि स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही पार्षद ने यहां के लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की है।