लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में सम्मिलित चिक मंडी कोरोना हॉटस्पॉट इलाका है, जिसके चलते स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के द्वारा विशेष सजगता बरतते हुए इलाके को नियमित रूप से सेनेटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही पार्षद ने यहां के लोगों से घरों से नहीं निकलने की अभी अपील की है.
बता दें मई में राजधानी लखनऊ में निशातगंज और अमीनाबाद में नए मरीज मिलने से इन्हें हॉटस्पॉट में शामिल किया गया था, यहां लगातार हॉटस्पॉट की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसके साथ ही चिक मंडी निशातगंज में कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन इलाकों को सील कर दिया गया है. यह इलाके सघन आबादी वाले है, ऐसे में संक्रमण यहां पर और न फैले इसे लेकर दो नए हॉटस्पॉट बढ़ाए गए हैं, जिनमें मौलवीगंज का चिक मंडी इलाका और निशातगंज की पांचवीं गली शामिल है.