कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए लखनऊ शहर में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में सेनेटाइजेशन का कार्य जारी है. इसी कड़ी में मौलवीगंज वार्ड के विभिन्न हिस्सों में भी पार्षद मुकेश सिंह मोंटी सोडियम हाइपोक्लोराइड के मिश्रण से सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया. इसके साथ ही पार्षद ने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अनलॉक फेज 1 के चलते सभी धार्मिक स्थलों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया है, जो आगे भी जारी रहेगा.
पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने मौलवीगंज वार्ड के गौस नगर, सुभान नगर, पूर्वी बिरहाना, रथ खाना नाले के किनारे एवं रकाबगंज की गलियों में सैनिटाइजेशन कराया. इसके साथ साथ ही पार्षद ने बचे हुए सभी मंदिरों एवं मस्जिदों को भी सैनिटाइज कराया. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता के नियमों का अनुसरण जरुर करें ताकि इस बीमारी से आप सुरक्षित रह सकें.