लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड 99 के प्रत्येक परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने बड़े पैमाने पर सैनिटाईजेशन अभियान जारी रखा हुआ है। इसी कड़ी में आज मौलवीगंज के अमानीगंज में मुख्य मार्गों और गली-मोहल्लों में सैनिटाईजेशन कराई गई। प्रतिदिन की भांति मौलवीगंज वार्ड, अमानीगंज में बताशे वाली गली, महेश प्रसाद स्ट्रीट इत्यादि में सेनेटाइजेशन का कार्य हुआ।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी नियमित रूप से सैनिटाईजेशन अभियान जारी रखे हुए हैं। साथ साथ वह वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। अमानीगंज के साथ साथ वार्ड के अन्य क्षेत्रों में भी सैनिटाईजेशन क्रम के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।