लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में कोराना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर इन दिनों वृहद स्तर पर सेनिटाइजेशन छिड़काव कार्य किया जा रहा है. पिछले एक हफ्ते से वार्ड के विभिन्न स्थानों जैसे मौलवीगंज चौराहे के आस पास, महेश प्रसाद स्ट्रीट, हाता सुलेमान कदर, गौस नगर, सुभान नगर, गौस नगर नाला, गंगा प्रसाद रोड का पिछला हिस्सा, श्री किशन दूध भंडार के पास, नफीस भाई कैंटीन के पास, भेडी मंडी में और मुख्य मार्ग के अलावा कार्यालयों, बैंकों और गलियों आदि में छिड़काव कार्य कराया जा रहा है.
पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने वार्ड स्थित दो बैंकों एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में भी सेनिटाईजेशन कराई गयी है. साथ ही निगम के सहयोग से पार्षद द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता को लेकर आम लोगों को सुरक्षा उपायों मास्क का उपयोग, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने, हैंड सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंस रखने की अपील की जा रही है. ताकि कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सके.