अनलॉक दो के अंतर्गत आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा दिए गए हैं. ऐसे में लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वार्ड में स्थित सभी मंदिरों, मस्जिदों और मजारों को सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल से सैनिटाइज करा रहे हैं.
आठ जून से मंदिर व मस्जिद समेत होटल, मॉल आदि खुलने की इजाजत सरकार ने दी है, इसके चलते ही नगर निगम कर्मचारियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है. अब मंदिर व मस्जिदों को सैनिटाइज करना और सभी नियमों का पालन करना अत्याधिक आवश्यक हो गया है. हालांकि फ़िलहाल मंदिर में एक बार में पांच लोगों की ही एंट्री देने के आदेश दिए गए हैं और यहीं नियम मस्जिदों में भी लागू हो रहा है. साथ ही मंदिरों में श्रृद्धालु किसी भी प्रकार का प्रसाद नहीं चढ़ा सकते हैं. इन सभी नियमों के साथ धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है.
इसी के चलते मौलवीगंज वार्ड के भी सभी मंदिरों व मस्जिदों को सैनिटाइज कराया गया है ताकि सोमवार की सुबह से जब इन धार्मिक स्थलों के दरवाजे भक्तों के लिए खुले तो लोगों को संक्रमण मुक्त माहौल मिले. पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने मंदिरों में आने जाने वाले लोगों को एहतियात बरतने की भी हिदायत दी और उन्हें भीड़ नहीं बढ़ाने, मास्क पहनने और प्रसाद आदि नहीं चढ़ाने की भी सलाह पार्षद ने दी.