लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत आने वाले मौलवीगंज वार्ड में पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने नगर निगम द्वारा श्रमिकों के साथ किये जा रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नगर आयुक्त के हवाले से पत्र लिखा है.
पत्र के माध्यम से उन्होंने योगी जी को अवगत कराते हुए लिखा कि नगर निगम लखनऊ के अंतर्गत मौलवीगंज वार्ड के श्रमिकों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने में भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम में श्रमिकों के जरुरी दस्तावेजों की कॉपी जमा करा दी गयी थी, इसके बावजूद भी उन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. जबकि आस पास के वार्डों में यह कार्य पूर्ण हो चुका है.
पार्षद ने मुख्यमंत्री जी से इस मामले को संज्ञान में लेने की अपील करते हुए उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है.