भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मोत्सव पर लखनऊ स्थित अमीनाबाद इंटर कालेज में उनके चित्र पर अध्यापक, अध्यापिकाओं सहित स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह मोंटी के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
इसी कड़ी में लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने भी सहयोगियों के साथ मिलकर अटल जी के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. साथ ही उन्होंने मौजूद सभी गणमान्य अतिथियों को बताया कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा समान है, जिससे कुछ न कुछ बेहतर सीखते हुए हमें आगे बढ़ना है और देश व समाज के विकास में अपना अग्रिम योगदान अंकित कराना है.