सरल स्वभाव एवं मृदु भाषी व्यक्तित्व के धनी गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल जी से हाल ही में एक शिष्टाचार मुलाकात की गई। यह मुलाकात माननीय महापौर जी के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसमें नगर निगम के पार्षदगण एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। इस प्रतिनिधिमंडल में मुकेश जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान शहरी विकास, स्वच्छता व्यवस्था, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार तथा नागरिक सेवाओं को और बेहतर बनाने जैसे विषयों पर संवाद हुआ। प्रतिनिधिमंडल द्वारा नगर निगम से जुड़ी विभिन्न आवश्यकताओं और स्थानीय स्तर पर सामने आ रही समस्याओं की जानकारी साझा की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल जी ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान की दिशा में सकारात्मक आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहरी निकायों के साथ समन्वय बनाकर विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जनहित को प्राथमिकता देते हुए कार्य करने का आग्रह किया।
मुकेश जी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सौहार्दपूर्ण व्यवहार और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। यह मुलाकात राज्य सरकार और स्थानीय निकायों के बीच बेहतर तालमेल और संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा रही है।