पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड के अंतर्गत आज आदरणीय अटल जी को सम्मान देते हुए ईस्माइलगंज स्थित नगर निगम डिग्री कॉलेज का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज कर उसका लोकार्पण किया गया.
इससे पूर्व माननीय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम “अटल चौराहा” करके भी उन्हें सम्मान अर्पित किया गया था, जो एक बड़ा प्रशंसनीय कदम है. श्रद्धेय अटल जी का जीवन हम सभी युवाजनों के लिए एक उदाहरण के समान है, जिस पर चलते हुए अपने राष्ट्र को हमे प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है. हमारे सच्चे युगपुरुषों को इस प्रकार दी जाने वाली श्रृद्धांजलि के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और सभी अधिकारियों का कोटि कोटि धन्यवाद.